Uttar Pradesh News: करेंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की हुई मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

Uttar Pradesh News: गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में खेत में करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पु

Uttar Pradesh News: करेंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की हुई मौत, खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा

Uttar Pradesh News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: July 22, 2025 / 08:25 am IST
Published Date: July 22, 2025 8:18 am IST
HIGHLIGHTS
  • गोंडा जिले में करंट लगने से दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की हुई मौत।
  • तीनो युवक खेत में कर रहे थे काम।
  • पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

गोंडा: Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में सोमवार देर शाम खेत में काम करते समय करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के परसिया निवासी अंजनी कुमार तिवारी के खेत में हाईटेंशन लाइन का खंभा लगा हुआ है। पास में स्थित सरकारी नलकूप के लिए स्थापित ट्रांसफार्मर से खेत की बाड़ में लगे कंटीले तारों में दिन में बारिश होने के कारण करंट आ गया। आज देर शाम खेत की जोताई करते समय तिवारी का छोटा बेटा शिवम (17) करंट की चपेट में आ गया। शिवम को बचाने के प्रयास में उसका बड़ा भाई सत्य नारायण (19) और उनका दोस्त रवि पांडेय (22) भी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आ गए। परिणामस्वरूप तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: Haryana Eearthquake Update: सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से थर्राया उत्तर भारत.. हरियाणा में काँप उठी धरती, घरों से बाहर भागे सो रहे लोग..

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Uttar Pradesh News:  सूत्रों ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में प्रथम दृष्टया विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बिजली के खंभे के तार के संपर्क से खेत में फैले कंटीले तारों में करंट प्रवाहित हो गया था। देवीपाटन मंडल के मुख्य विद्युत अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है और अधिशासी अभियंता से इस संबंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने कहा कि अगर विभागीय लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभियंता यथार्थ मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.