tomato price today

tomato price today: टमाटर के बाद अब बढ़े इन सब्जियों के दाम, 200 रुपए के पार हुआ प्रति किलो का भाव

tomato price today: टमाटर के बाद अब बढ़े इन सब्जियों के दाम, 200 रुपए के पार हुआ प्रति किलो का भाव! Ginger is being sold for 200 rupees

Edited By :   Modified Date:  July 6, 2023 / 10:56 AM IST, Published Date : July 6, 2023/10:56 am IST

उत्तर प्रदेश: tomato price today वैसे तो मानसून के सीजन में सब्जियों के दामों में इजाफा देखने को मिलती है, लेकिन इस बार ​सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। इसका असर देश के लगभग सभी राज्यों में देखने को मिल रहा है। कई शहरों में टमाटर के दाम 100 से पार चल रहा है तो कई शहरों में 120 रुपए प्रति किलों बिक रहे हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश में टमाटर के दाम ने आम जनता के नाम में दम करके रखा हुआ है। यहां कानपुर में टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

Read More: आंध्रप्रदेश के सीएम ने की PM मोदी से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई खास चर्चा 

tomato price today कानपुर में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है। यहां टमाटर अब 150-160 रुपए प्रति किलों बिक रहा है। जबकि अदरक 200-260 रुपए किलो बिक रहा है। यहां जनता का कहना है कि लोगों की आमदनी कम हो रही है और महंगाई दिन बदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ये सोचने का विषय है।

Read More: सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश 

धनिया 200 रुपए किलो, अदरक 200-260 रुपए किलो

उत्तर प्रदेश के कानपुर में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी होने से आम जनता परेशान है। एक व्यक्ति ने बताया, “सब्जी अब सोने की कीमत में आ रही है। बारिश होने के बाद टमाटर अब 150-160 रुपए किलो बिक रहा है। धनिया 200 रुपए किलो, अदरक 200-260 रुपए किलो बिक रहा है।

Read More: Copywriter की पोस्ट से बॉलीवुड के दमदार एक्टर तक ऐसा रहा रणवीर सिंह का सफर, जन्मदिन पर जानें एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें 

बिहार की राजधानी पटना में टमाटर और अन्य सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी के विक्रेता परेशान हैं। एक सब्जी विक्रेता ने बताया, “महंगाई का नियंत्रण तो सरकार के हाथ में है। महंगाई से सभी का बजट बिगड़ जाता है। पहले ग्राहक जहां 2 किलो टमाटर खरीदते थे, वो अब आधा किलो टमाटर लेते हैं। अभी टमाटर 110-120 रुपए किलो है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें