सुल्तानपुर में ट्रैक्टर के पलटने से इसके चालक की मौत

सुल्तानपुर में ट्रैक्टर के पलटने से इसके चालक की मौत

सुल्तानपुर में ट्रैक्टर के पलटने से इसके चालक की मौत
Modified Date: March 8, 2024 / 04:58 pm IST
Published Date: March 8, 2024 4:58 pm IST

सुल्तानपुर (उप्र), आठ मार्च (भाषा) सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से उसके चालक की नीचे दबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कादीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विनय गौतम ने बताया कि अखंडनगर थाना क्षेत्र के उमरी गांव निवासी विजय प्रताप सिंह उर्फ डब्लू (45) दोपहर बाद खेत का काम करके ट्रैक्टर से घर लौट रहे थे, लेकिन सड़क किनारे स्थित गांव के ही एक सूखे तालाब के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

सीओ ने बताया कि ट्रैक्टर के पलटने से चालक विजय प्रताप सिंह उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

 ⁠

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सिंह को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर पहुंचाया जहां चिकित्‍सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीओ ने बताया कि परिवार वालों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।

भाषा सं आनन्द

संतोष

संतोष


लेखक के बारे में