संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो गिरफ्तार

संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो गिरफ्तार

संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो गिरफ्तार
Modified Date: February 27, 2025 / 10:20 pm IST
Published Date: February 27, 2025 10:20 pm IST

बलिया, 27 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के परिवा गांव में संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, “परिवा गांव में बुधवार रात संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। बृहस्पतिवार सुबह जब ग्रामीणों ने प्रतिमा को क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा, तो पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।”

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के स्थानीय कार्यकर्ताओं की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई।

 ⁠

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने बताया कि शत्रुघ्न राम और श्यामलाल राम के शराब के नशे में संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किए जाने की बात सामने आई है।

उन्होंने कहा कि मामले में शत्रुघ्न राम और श्यामलाल राम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा

सं जफर पारुल

पारुल


लेखक के बारे में