मथुरा में महिला की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
मथुरा में महिला की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
मथुरा (उप्र), नौ अगस्त (भाषा) मथुरा जिले की पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार दो दिन पहले राया क्षेत्र में पूर्व मांट ब्रांच गंग नहर के पास एक महिला का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त के बाद पुलिस ने एक ऑटो चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान हाइवे थाना क्षेत्र की निवासी बरखा के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपराध कबूल कर लिया है और वह रस्सी भी बरामद कर ली गई है, जिससे गला घोंटकर महिला की हत्या की गई थी। आरोपियों की पहचान ऑटो चालक शकील और उसके सहयोगी चंद्रवीर के रूप में हुई है।
महावन क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजीव कुमार राय ने बताया कि जांच में पता चला कि वह मजदूरी करने के लिए कृषि उत्पादन मण्डी समिति जाया करती थी और उसका अक्सर शकील के ऑटो में जाना होता था।
इस दौरान दोनों में पहचान हो गई और फिर आपसी संबंध भी बन गए।
शकील ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि एक-डेढ़ महीने से वह उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगी थी, जबकि वह ऐसा नहीं करना चाहता था, एक दिन तो उसने सुखदेव नगर (शकील के घर) पहुंच कर हंगामा ही खड़ा कर दिया।
पुलिस के अनुसार शकील ने कहा कि इसके बाद तो वह उससे पीछा छुड़ाने की योजना बनाने लगा।
पुलिस ने बताया कि शकील के अनुसार उसने अपने एक दोस्त चंद्रवीर के साथ योजना बनाई और बुधवार की रात शादी करने की बात कहकर महिला को बुलाया और काफी समय इधर-उधर घुमाने के बाद दोनों ने सुनसान जगह पर रस्सी से गला घोंटकर मार दिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध साक्ष्य एकत्र करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सं आनन्द जोहेब
जोहेब

Facebook



