देवरिया में दो सगे भाइयों की गड्ढे में नहाते समय डूबने से मौत
देवरिया में दो सगे भाइयों की गड्ढे में नहाते समय डूबने से मौत
देवरिया (उप्र), तीन जून (भाषा) देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के बगही गांव में ननिहाल में आए दो नाबालिग सगे भाइयों की मंगलवार को गड्ढे में नहाते समय डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मईल थानाध्यक्ष (एसओ) कंचन राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बगही गांव में रीना देवी अपने बेटे अंकित यादव (10) और अनुराग यादव (12) के साथ अपनी बीमार माँ को देखने आई थी।
उन्होंने बताया कि बगही गांव के बाहर मिट्टी खनन के चलते पानी भरे गड्ढे में आज गांव के बच्चे स्नान कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह देखकर दोनों भाई भी गड्ढे में स्नान करने चले गए और नहाते समय गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रीना का विवाह जिले के मईल थाना क्षेत्र के नारियव गांव निवासी अरुण यादव के साथ हुआ है।
एसओ ने बताया कि घटना की सूचना गड्ढे में नहा रहे दूसरे बच्चों ने दोनों बच्चों के मामा को दी। उन्होंने बताया कि इसके बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये।
भाषा सं आनन्द अमित
अमित

Facebook



