भूमि विवाद में दो भाइयों की हत्या, छह अन्य घायल

भूमि विवाद में दो भाइयों की हत्या, छह अन्य घायल

भूमि विवाद में दो भाइयों की हत्या, छह अन्य घायल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: November 23, 2021 7:25 pm IST

देवरिया (उप्र), 23 नवंबर (भाषा) जिले में बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव में भूमि विवाद में दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और घटना में छह अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्रा ने बताया कि बरहज थाना क्षेत्र के चकरा नोनार गांव के रहनेवाले लालधारी यादव का उनके पड़ोसी हंसनाथ से काफी समय से भूमि विवाद चल रहा था और मंगलवार सुबह आपसी कहासुनी के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट व हमले में गोली लगने से दो भाइयों-कोकिल यादव (40) और रमेश यादव (39) की मौके पर ही मौत हो गई।

मिश्रा ने कहा कि घटना में लालधारी (70) और उनके पक्ष के बेचू यादव (50), राजाराम (69), देवानंद (14), अंकित यादव (15) और विनोद यादव (32) घायल हो गए।

 ⁠

उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

भाषा सं जफर नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में