ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर : दो चचेरी बहनों की मौत

ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर : दो चचेरी बहनों की मौत

ट्रैक्टर ने मारी स्कूटी को टक्कर : दो चचेरी बहनों की मौत
Modified Date: January 18, 2026 / 10:30 pm IST
Published Date: January 18, 2026 10:30 pm IST

सुलतानपुर (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) सुलतानपुर जिले के गोसाईंगंज क्षेत्र में रविवार को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो चचेरी बहनों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि गोसाईगंज थाना क्षेत्र के वैदहा गांव निवासी प्रियदर्शिनी (16) अपनी सगी बहन प्रशाली तथा चचेरी बहन आनवी तिवारी (17) के साथ स्कूटी से सामान लेने के लिये मोतीगंज बाजार जा रही थीं और रास्ते में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने प्रियदर्शिनी और आनवी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आनवी का 30 जनवरी को जन्मदिन था और तीनों बहनें मिलकर उसकी तैयारी करने जा रही थीं।

 ⁠

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। तहरीर मिलने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में