पीलीभीत में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की मौत

पीलीभीत में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की मौत

पीलीभीत में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाईयों की मौत
Modified Date: January 18, 2026 / 06:05 pm IST
Published Date: January 18, 2026 6:05 pm IST

पीलीभीत (उप्र), 18 जनवरी (भाषा) पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में बीसलपुर मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

थाना बरखेड़ा पुलिस के अनुसार, दुर्घटना क्षेत्र के बीसलपुर मार्ग पर ग्राम पतरसिया पेट्रोल पंप के समीप शनिवार रात हुई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीलीभीत से बरखेड़ा जा रहे बाइक सवार विकास (19) और शिवम (22) को सामने से आ रहे लकड़ी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी और ट्रक इन दोनों को लगभग 20 मीटर तक घसीटता ले गया। विकास के पिता हरीशंकर भाजपा के टिकरी के मंडल अध्यक्ष हैं।

 ⁠

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ट्रक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा भी किया।

हंगामे की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रगति चौहान भी पहुंचीं। उन्होंने कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया और लगभग डेढ़ घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत किया।

थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार ने रविवार को बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क पर अनियंत्रित गति से चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कड़े कदम उठाए जाएंगे।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में