कूड़ा बीनने वाली छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में दो किशोर पकड़े गये
कूड़ा बीनने वाली छह वर्षीय बच्ची से बलात्कार के आरोप में दो किशोर पकड़े गये
गाजियाबाद (उप्र), 25 जून (भाषा) गाजियाबाद जिले के लोनी क्षेत्र में कूड़ा बीनने वाली छह साल की एक बच्ची से बलात्कार के आरोप में रविवार को दो नाबालिग लड़को को पकड़ा गया है। दोनों आरोपी भी कूड़ा बीनने का ही काम करते हैं।
लोनी क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश उपाध्याय ने यहां बताया कि लोनी तिराहे पर शनिवार की शाम छह साल की एक बच्ची को बेहोश देखकर कुछ राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। होश में आने पर बच्ची ने बताया कि उसके साथ कूड़ा बीनने वाले 15 और 16 वर्ष के दो लड़कों ने शनिवार को उसके साथ बलात्कार किया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गयी थी।
बच्ची ने बताया कि वह अनाथ है और अपनी मंदबुद्धि बड़ी बहन के साथ कूड़ा बीनकर गुजारा करती है। उसके पास घर नहीं है और वह तथा उसकी बहन फुटपाथ पर रहती हैं।
उपाध्याय के मुताबिक पुलिस ने घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज देखा जिसमें बच्ची दोनों आरोपी किशोरों के साथ जाती दिख रही है।
पुलिस ने दोनों किशोरों को पकड़ा, तो बच्ची ने दोनों को पहचान लिया। आरोपी लड़कों को किशोर सुधारगृह में भेजा गया है।
भाषा सं सलीम संतोष
संतोष

Facebook



