अमेठी में घने कोहरे के कारण छह वाहनों के आपस में टकराने से दो की मौत, 16 अन्य घायल

अमेठी में घने कोहरे के कारण छह वाहनों के आपस में टकराने से दो की मौत, 16 अन्य घायल

अमेठी में घने कोहरे के कारण छह वाहनों के आपस में टकराने से दो की मौत, 16 अन्य घायल
Modified Date: December 23, 2025 / 10:59 am IST
Published Date: December 23, 2025 10:59 am IST

अमेठी (उप्र) 23 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के अंडर ब्रिज के पास घने कोहरे के कारण छह वाहनों की टक्कर होने से दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

थाना मुसाफिरखाना के प्रभारी निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि अमेठी-सुल्तानपुर मोड़ के पास सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे एक ट्रक घने कोहरे के कारण रेलिंग पर चढ़ गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक के रेलिंग पर चढ़ने के बाद पीछे से आ रहे तीन ट्रक, एक कार और एक बस एक के बाद एक टकरा गए।

 ⁠

एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य यात्री घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है तथा हादसे से प्रभावित यात्रियों की पहचान की जा रही है।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में