आगरा में घने कोहरे में आपस में छह वाहनों के टकराने से दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल
आगरा में घने कोहरे में आपस में छह वाहनों के टकराने से दो लोगों की मौत, चार अन्य घायल
आगरा (उप्र) पांच जनवरी (भाषा) आगरा पुलिस आयुक्तालय के इरादत नगर थानाक्षेत्र में सोमवार को घने कोहरे के चलते ग्वालियर राजमार्ग पर छह वाहनों के आपस में टकराने की वजह से दो व्यक्तियों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विष्णु (58) और इमरान (40) के रूप में हुई है।
पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि सोमवार सुबह करीब आठ बजे कोहरे की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि पहले कार से कैंटर टकराया और उसके बाद एक-एक करके वाहन टकराते चले गए।
डीसीपी ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है जबकि घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
अग्रवाल के अनुसार कोहरे की वजह से दो कारें और चार कैंटर टकराए हैं। विष्णु कैंटर चालक था और इमरान कार में बैठा हुआ था।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार

Facebook


