मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत
अमेठी (उप्र), 16 नवंबर (भाषा) अमेठी जिले के मुंशीगंज क्षेत्र में सुलतानपुर-रायबरेली मार्ग पर रविवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो जाने पर दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक गौरीगंज निवासी संदीप कुमार शुक्ला (39) अपनी मोटरसाइकिल से सुलतानपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में जामों भादर चौराहे पर उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रहे नरेंद्र चौहान (25) की मोटरसाइकिल से टकरा गयी। इस घटना में संदीप और नरेंद्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
सूत्रों का कहना है कि इस घटना में नरेंद्र चौहान की मोटरसाइकिल पर बैठा मुकेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भेंटुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया मगर नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
सूत्रों ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार

Facebook



