उत्तर प्रदेश: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक युवक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक युवक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश: अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक युवक की हालत गंभीर
Modified Date: May 5, 2025 / 06:06 pm IST
Published Date: May 5, 2025 6:06 pm IST

गोंडा, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, तरबगंज थानाक्षेत्र के शीशव गांव के रहने वाले पंकज मिश्रा (35) नाम के व्यक्ति की कार पीडी बांध के पास लगभग 50 फुट गहरी खाई में गिर गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मिश्रा की मौत हो गई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, पंकज के पिता जगदंबा प्रसाद मिश्रा पर चिवरहा गांव के पास बंदरों ने हमला कर दिया था, जिस कारण वह मोटरसाइकिल से गिरकर घायल हो गए थे।

पुलिस ने बताया कि पिता के घायल होने की सूचना मिलते ही पंकज तत्काल कार से मौके के लिए रवाना हो गए और जल्दबाजी में पीडी बांध के मोड़ पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवाजी पांडेय ने स्थानीय लोगों की मदद से पंकज को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिये निकटवर्ती सोहावल (अयोध्या) अस्पताल भिजवाया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना रविवार रात देर रात परसपुर-बेलसर मार्ग पर शुक्लगंज इलाके के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, बौरिहा गांव निवासी रिंकू सिंह (32) और रवि सिंह (26) जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के बाद मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि तभी एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में रिंकू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी कमलाकांत त्रिपाठी ने बताया कि रवि को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और अन्य आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में