बारातियों की गाड़ी पलटने से दो की मौत, छह अन्य घायल…
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र में बारातियों की गाड़ी पलटने से दो की मौत, छह अन्य घायल
Actor Harish Pangan passed away
सोनभद्र । सोनभद्र जिले में एक गाड़ी के पलट जाने से दो बारातियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बालमुकुंद मिश्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुसीडौर निवासी भरत लाल की बेटी की बारात कपसेठी, वाराणसी से आयी थी। बारातियों की एक गाड़ी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि हादसे में मेहंदी गंज, राजा तालाब निवासी शशि शर्मा (35) एवं पुरंदह, कपसेठी निवासी विनय राजभर (40) की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गये। घायलों में अरुण (19) और अजीत (20) को गंभीर चोट आयी है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



