लखनऊ, 30 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को मानसून सत्र के दूसरे दिन अध्यक्ष सतीश महाना ने दो सदस्यों को उनके जन्मदिन पर अपनी और संपूर्ण सदन की ओर से बधाई दी।
महाना ने अध्यक्ष बनने के बाद यह परंपरा शुरू की है कि सदन के सत्र की कार्यवाही के दौरान जिस सदस्य का जन्मदिन होता है, उसे संपूर्ण सदन की ओर से बधाई दी जाती है।
मंगलवार 30 जुलाई को प्रयागराज उत्तर क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी तथा अमेठी जिले के गौरीगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह का जन्मदिन है।
महाना ने दोनों सदस्यों को उनके जन्मदिन पर अपनी और संपूर्ण सदन की ओर से बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों सदस्यों का परिचय दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भाषा आनन्द राजकुमार
राजकुमार