UP News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, घर का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत, सजावट करते हुआ बड़ा हादसा

UP News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, घर का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत, सजावट करते हुआ बड़ा हादसा

UP News: मातम में बदली दिवाली की खुशियां, घर का छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत, सजावट करते हुआ बड़ा हादसा

UP News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 20, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: October 20, 2025 7:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिवाली की सजावट के दौरान छज्जा गिरने से बड़ा हादसा
  • 9 साल के आयुष और 45 वर्षीय दादी अंजू देवी की मौत
  • हादसे से गांव और परिवार में मातम का माहौल

प्रतापगढ़: UP News आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। लेकिन इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां दिवाली की तैयारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। घर के बाहर झालर लगाने के दौरान 9 साल की और उसकी 45 वर्षीय दादी की छज्जा गिरने से मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे परिवार मातम का माहौल हो गया।

UP News मिली जानकारी के अनुसार, घटना प्रतापगढ़ के देहात कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मुस्तर्का गांव का है। यहां रहने वाले रमाकांत मिश्र का बेटा राकेश ऑटो चलाकर परिवार की आजीविका चलाता है। सोमवार सुबह करीब सात बजे राकेश के दो बेटे नौ वर्षीय आयुष और आठ वर्षीय शिवांश घर के बाहर बने छज्जे पर चढ़कर दीपावली की सजावट के लिए झालर लगा रहे थे। उनकी 45 वर्षीय दादी अंजू देवी छज्जे के नीचे खड़ी होकर बच्चों की मदद कर रही थीं और उनकी निगरानी कर रही थीं। तभी अचानक छज्जा कमजोर पड़ने से भरभराकर ढह गया। इस हादसे में आयुष, शिवांश और अंजू देवी मलबे में दब गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलते से तीनों को बाहर निकाला। जिसके बाद तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहां नौ वर्षीय आयुष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत में अंजू देवी और शिवांश को प्रयागराज रेफर कर दिया गया। प्रयागराज पहुंचने पर अंजू देवी की भी मौत हो गई। शिवांश की हालत नाजुक बनी हुई है। देहात कोतवाली के एसआई आनंद यादव ने बताया कि आयुष के शव का पोस्टमॉर्टम कर दिया गया है और अंजू देवी का शव प्रयागराज से लाया जा रहा है।

 ⁠

इ​न्हें भी पढ़े:-

Jethalal’s Happy Diwali video: आपकी दिवाली और भी मजेदार, जेठालाल का गाना ‘हैप्पी दिवाली’ वायरल, जानें शेयर करने के आसान तरीके 

Tej Pratap Yadav News Today: तेज प्रताप यादव नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन रैली के दौरान कर दी बड़ी गलती, दर्ज हुआ मामला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।