मेरठ में कार के हिंडन नदी में गिरने से हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत
मेरठ में कार के हिंडन नदी में गिरने से हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत
मेरठ, 16 दिसंबर (भाषा) मेरठ में एक कार के हिंडन नदी में गिरने से उसमें सवार एक हेड कांस्टेबल समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक कांस्टेबल सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार रात बालैनी मार्ग पर बालैनी पुल की है, लेकिन घटना की जानकारी मंगलवार को मिली।
जानी थाना प्रभारी निरीक्षक अखिल कुमार मिश्र ने हादसे में बागपत जिले के सिंघावली अहीर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल एवं बुलंदशहर के गंगाहरि निवासी राहुल कुमार (35) और बागपत निवासी अजरुद्दीन (32) की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में कांस्टेबल कौशल शर्मा और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
मिश्र ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब चार बजे घायल गुड्डू के होश में आने के बाद पुलिस और परिजनों को घटना की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कार हिंडन नदी के एक किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली।
उन्होंने बताया कि ये सभी एक मामले में पुलिस कार्रवाई में शामिल होने के बाद लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
भाषा सं जफर शोभना खारी
खारी

Facebook



