भदोही में भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता बुजुर्ग की हत्या के आरोप में ग्राम प्रधान समेत दो गिरफ्तार

भदोही में भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता बुजुर्ग की हत्या के आरोप में ग्राम प्रधान समेत दो गिरफ्तार

भदोही में भ्रष्टाचार के शिकायतकर्ता बुजुर्ग की हत्या के आरोप में ग्राम प्रधान समेत दो गिरफ्तार
Modified Date: December 11, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: December 11, 2025 6:04 pm IST

भदोही (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) भदोही जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले एक बुजुर्ग की कथित तौर पर कार से कुचलकर हत्या करने को लेकर बृहस्‍पतिवार को धसकरी ग्राम सभा के प्रधान और उसके परिवार के एक सदस्‍य को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि धसकरी गांव के प्रधान मनीष यादव ने मनरेगा में करीब दस लाख रुपये का घोटाला किया, जिसकी शिकायत कमला कान्त दूबे (65) ने जिलाधिकारी शैलेश कुमार से शपथ पत्र के साथ की थी।

पुलिस के अनुसार जांच में घोटाला सही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने मनीष यादव के सभी वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार बुधवार को वापस लेकर तीन सदस्यों की एक समिति गठित की, फलस्वरूप ग्राम प्रधान शिकायतकर्ता दुबे से नाराज हो गया।

 ⁠

भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मनीष यादव ने अपने परिवार के ही सुजीत कुमार के साथ बुधवार देर रात कमला कान्त दूबे को उस वक़्त कार से कुचल दिया, जब वह अपने मेडिकल स्टोर को बंद कर रहे थे।

मांगलिक के अनुसार घायल दूबे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि कार तेज़ी से कमलाकांत की दुकान पर आई और सड़क किनारे शटर के पास जाकर उनको कुचल कर वापस लौट आई।

उन्होंने बताया कि इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर मनीष यादव और सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में