आगरा में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

आगरा में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत

आगरा में दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: April 19, 2022 10:24 pm IST

आगरा, 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक वाहन हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गयी वहीं दूसरी ओर एक व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह आगरा में बालू से भरा डंपर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया और एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद आरोपी चालक और कंडक्टर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान दीपक (22) के रूप में की गयी है ।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में न्यू आगरा क्षेत्र में मंगलवार को एक व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली ।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में व्यापारी के आत्महत्या करने के पीछे बैंकों का करीब 14 लाख रुपये का लोन होना वजह सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान उदयवीर सिंह (52) के रूप में की गयी है और नगला तलफी के रहने वाले थे ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है ।

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में