पूड़ी, सब्जी और दाल खाना परिवार को पड़ा महंगा, दो बहनों की हो गई मौत, 4 की हालत गंभीर

दूषित भोजन खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जनकारी दी।

  •  
  • Publish Date - June 27, 2022 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में सोमवार को संदिग्ध रूप से दूषित भोजन खाने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जनकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक दहशतगर्द गिरफ्तार, सर्च ऑपरेशन जारी

अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि तालग्राम क्षेत्र के कायस्थान मुहल्ले में राम नारायण, उनकी बहू पिंकी और उनकी पोतियों रिया (11) और रितिका (सात) तथा परिवार के कुछ अन्य सदस्यों ने रविवार की रात पूड़ी, सब्जी और दाल खायी थी। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह रिया और रितिका को उल्टी-दस्त शुरू हो गये, कुछ ही देर बाद दोनों की घर में ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें:  मादक पदार्थ गिरोह ने घात लगाकर किया हमला, 6 पुलिस अधिकारिओं की मौत

उन्होंने बताया कि इस घटना में पिंकी और राम नारायण गम्भीर रूप से बीमार हो गये और उन्हें फर्रुखाबाद के अस्पताल में भेजा गया है जबकि बाकी चार सदस्यों को कन्नौज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुमार ने बताया कि खाद्य विभाग की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: बुर्किनी ड्रेस पर फिर छिड़ी बहस, मुस्लिम महिलाओं ने लिया फैसला, देखिए क्या कहता है इस्लाम?