उप्र में गणपति विसर्जन करने गए एक व्यक्ति समेत दो किशोरों के डूबने की आशंका

उप्र में गणपति विसर्जन करने गए एक व्यक्ति समेत दो किशोरों के डूबने की आशंका

उप्र में गणपति विसर्जन करने गए एक व्यक्ति समेत दो किशोरों के डूबने की आशंका
Modified Date: September 16, 2024 / 12:18 pm IST
Published Date: September 16, 2024 12:18 pm IST

रामपुर (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सोमवार को कोसी नदी में गणपति प्रतिमा विसर्जन करने गए एक व्यक्ति और दो किशोरों के डूबने की आशंका है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

घटना की सूचना पाकर रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (एसपी) विद्यासागर मिश्र मौके पर पहुंचे।

एसपी ने कहा कि घटना उस वक्त हुई जब उत्तराखंड के काशीपुर इलाके से कुछ लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए यहां स्वार क्षेत्र आए थे।

 ⁠

मिश्र ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के बाद नागेश (22), दक्ष (17), विकास (17) व हिमांशु कोसी नदी में नहाने के लिए कूद गए, लेकिन तेज बहाव के कारण वे नदी की धार में बहते चले गए।

एसपी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने हिमांशु को बचा लिया। सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और नागेश (22), दक्ष (17), विकास (17) की तलाश शुरू की।

उन्होंने बताया कि लापता तीनों लोगों की तलाश जारी है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तराखंड के अधिकारियों के साथ हम संपर्क में हैं।

भाषा सं जफर सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में