Mukesh Naik Resignation: कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन का ‘निजी वजहों’ से इस्तीफा.. फिर आया संगठन का जवाब, अब भाजपा ने ली चुटकी..
Mukesh Naik Congress Resignation: संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मीडिया विभाग अध्यक्ष पद से दिया गया त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाता है।
Mukesh Naik Congress Resignation || Image- IBC24 News File
- मुकेश नायक ने दिया इस्तीफा
- कांग्रेस ने इस्तीफा नामंजूर किया
- भाजपा ने कांग्रेस पर कसा तंज
Mukesh Naik Congress Resignation: भोपाल: कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा था। अपने पत्र में मुकेश नायक ने स्वेच्छा से इस्तीफा देने की बात लिखी थी।
क्या लिखा था मुकेश नायक ने?
मुकेश नायक ने अपने इस्तीफे में लिखा, “कल प्रबंध समिति की बैठक में मैंने यह आह्वान किया था कि पुराने लोगों को नए लोगों के लिए स्थान खाली करना चाहिए। मैं स्वेच्छा से अपने पद से इस्तीफा देता हूँ। दो वर्ष एक बेहद मेहनती, ईमानदार और सक्षम अध्यक्ष के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा। मेरी अनन्य शुभकामनाएं।”
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने ली चुटकी
Mukesh Naik Congress Resignation: मुकेश नायक के इस्तीफे के बाद सियासी हलचल तेज हो गई। भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि मुकेश नायक जी के मीडिया विभाग अध्यक्ष के रूप में दो वर्षीय चुनौतीपूर्ण कार्यकाल के समापन पर बधाई और शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी, पट्ठावाद और परिवारवाद हावी है, जहां समर्पित नेताओं का हतोत्साहित होना स्वाभाविक है। भाजपा नेता ने इसे कांग्रेस में नेतृत्व के अभाव और आंतरिक संघर्ष का उदाहरण बताया।
मुकेश नायक जी के मीडिया विभाग, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में दो वर्षीय चुनौतीपूर्ण कार्यकाल के समापन पर बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।
आपने अपने दायित्व का निर्वहन यथाशक्ति एवं यथासंभव संतुलन और सृजनात्मकता के साथ करने का प्रयास किया।
पर प्रश्न यही है—
कांग्रेस में… pic.twitter.com/X6jusHSUE7— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) December 27, 2025
इस्तीफा नामंजूर, पत्र जारी
वहीं अब इस पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस संगठन ने मुकेश नायक का इस्तीफा अस्वीकार कर दिया है। संगठन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशानुसार मीडिया विभाग अध्यक्ष पद से दिया गया त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया जाता है।
Mukesh Naik Congress Resignation: पत्र में आगे लिखा गया है कि मुकेश नायक से अपेक्षा की जाती है कि वे संगठन की मजबूती के लिए पूर्ववत मीडिया विभाग अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का सक्रियता के साथ निर्वहन करते रहेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



