दो ट्रकों की टक्कर में दो ट्रक चालकों की मौत

दो ट्रकों की टक्कर में दो ट्रक चालकों की मौत

दो ट्रकों की टक्कर में दो ट्रक चालकों की मौत
Modified Date: January 11, 2024 / 03:05 pm IST
Published Date: January 11, 2024 2:36 pm IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 11 जनवरी (भाषा) जिले के बुढ़ाना पुलिस थाने के अंतर्गत मुदकई गांव के पास बुढ़ाना-बागपत मार्ग पर ट्रकों के आपस में टकराने से दो ट्रक चालकों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना बुधवार देर रात हुई और मृतकों की पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के भूरा (34) और राजस्थान के लक्ष्मीकांत (36) के रूप में हुई।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

 ⁠

भाषा सं जफर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।