बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे

बुलंदशहर के खुर्जा जंक्शन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे
Modified Date: April 28, 2025 / 12:22 pm IST
Published Date: April 28, 2025 12:22 pm IST

बुलंदशहर (उप्र), 28 अप्रैल (भाषा) बुलंदशहर जिले में खुर्जा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गये। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर रविवार देर रात करीब एक बजे हुई। सूचना मिलने पर रेलवे के अधिकारी और तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उतरे डिब्बों को पटरी पर लाने के लिए प्रयास शुरू किये गए।

अलीगढ़ के मंडल सिग्नल और टेलीकॉम अभियंता अनिल कुमार ने बताया, ‘‘मालगाड़ी पिछले दो दिन से टूंडला में खड़ी थी। यह रविवार को टूंडला से रवाना होकर खुर्जा जंक्शन पहुंची। पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है।’’

 ⁠

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और जंक्शन पर रेल परिचालन बहाल करने का काम किया जा रहा है।

भाषा सं आनन्द मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में