भदोही में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार

भदोही में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार

भदोही में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो वांछित पशु तस्कर गिरफ्तार
Modified Date: October 27, 2025 / 10:49 am IST
Published Date: October 27, 2025 10:49 am IST

भदोही (उप्र), 27 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में अलग-अलग पुलिस मुठभेड़ में दो वांछित पशु तस्कर घायल हो गए जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि दोनों मुठभेड़ रविवार को रात 10 बजे से साढ़े 11 बजे के बीच लगभग डेढ़ घंटे के अंतराल पर हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।’’

 ⁠

अधिकारियों के अनुसार, इस कार्रवाई से पहले दिन में जिला प्रशासन, पुलिस और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सिटी थाना क्षेत्र के जमुंद इलाके में लगभग 10 मकानों में संचालित अवैध बूचड़खानों पर संयुक्त छापेमारी की थी।

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान, पुलिस ने 36 गोवंश और करीब पांच क्विंटल कटा हुआ मांस बरामद किया तथा नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

उसने बताया कि पहली मुठभेड़ रात करीब 10 बजे गोपीगंज पुलिस थाना इलाके के गोमती स्कूल के पास उस समय हुई जब पुलिस ने एक पिकअप वैन को रोका।

मांगलिक ने कहा कि संदिग्ध की पहचान अमवा माफ़ी गांव के मुनव्वर (35) के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि उसने पुलिस टीम पर कथित तौर पर गोली चलाई जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान मुनव्वर के पैर में गोली लग गई।

उन्होंने बताया कि मुनव्वर को पहले भी 28 सितंबर को मवेशी तस्करी के मामले में गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी लेकिन वह पुलिस हिरासत से भाग गया था जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मांगलिक ने बताया कि रात करीब साढ़े 11 बजे उंज पुलिस थाना इलाके के पास एक और मुठभेड़ हुई जहां प्रयागराज जिले के पूरे मुफ्ती के एक वाछिंत गैंगस्टर जावेद अहमद (38) ने मोटरसाइकिल पर भागने की कोशिश करते हुए पुलिस पर कथित तौर पर गोली चलाई।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में ‘‘उसके पैर में गोली लगी और उसे पकड़ लिया गया।’’

मांगलिक ने कहा कि जावेद कई वर्षों से मवेशियों की तस्करी में शामिल था और इस साल 31 मई को उस पर ‘गैंगस्टर्स एक्ट’ के तहत मामला दर्ज किया गया था।

उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी अलग-अलग नेटवर्क चलाते थे और पूर्वी उत्तर प्रदेश से बिहार और पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर गैर-कानूनी तरीके से मवेशियों की खरीद-फरोख्त करते थे।

उन्होंने कहा कि दोनों लोगों का इलाज जारी है और उन्हें सोमवार को बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में