उप्र : दो ट्रकों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

उप्र : दो ट्रकों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत

उप्र : दो ट्रकों की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: March 4, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: March 4, 2025 11:24 am IST

शाहजहांपुर (उप्र), चार मार्च (भाषा) शाहजहांपुर जिले में ट्रकों के बीच में दबने से दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों की मृत्यु हो गयी।

पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने मंगलवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली—लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरेली मोड़ से आगे, एक मोटरसाइकिल बरेली की ओर जा रही थी जिस पर दो युवक सवार थे।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल के आगे एक ट्रक जा रहा था और एक ट्रक उसके पीछे था। मोटरसाइकिल बीच में थी। इसी बीच, सम्भवत: आगे जा रहे ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से मोटरसाइकिल उससे टकरा गयी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उनकी आयु 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं. सलीम मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में