बरेली में बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

बरेली में बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत

बरेली में बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत
Modified Date: June 30, 2025 / 03:23 pm IST
Published Date: June 30, 2025 3:23 pm IST

बरेली (उप्र), 30 जून (भाषा) बरेली जिले के आंवला थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बारात में जा रहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अंशिका वर्मा ने बताया कि भमोरा थाना क्षेत्र के गांव सरायू निवासी चचेरे भाई अमरपाल (20) और सुभाष (19) अपने रिश्तेदार अखिलेश की बारात में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में थाना आंवला क्षेत्र में गांव बिहट के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

वर्मा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में