Road Accident in Jhansi: ट्रक ने बाइक सवार युवकों को लिया चपेट में, हालत देख हिल गया पुलिस का भी दिमाग, चालक की तलाश जारी
Road Accident in Jhansi: झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
Road Accident in Jhansi/Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हुआ भीषण सड़क हादसा।
- ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर।
- हादसे में दो युवकों की हुई मौके पर मौत।
Road Accident in Jhansi: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रक्सा थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्कर से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। रक्सा थाने के प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि, एक मोटर साइकिल पर सवार होकर झांसी से ङेली गांव जा रहे दो युवक जब रायल सिटी के पास से गुजर रहे थे, तभी गलत दिशा से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। उन्होंने इसके बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से भाग गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान दोनों युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान ग्राम खजरा, बरुआसागर निवासी अनिल रायकवार (20) एवं दिनेश (18) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के संबंध में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एक मामला दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि दोनों दोस्त मजदूरी के सिलसिले में ग्राम ङेली जा रहे थे। कुमार ने कहा कि मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- Policeman Suicide News: पुलिस के एक और सिपाही ने कर ली आत्महत्या.. किराये के घर में इस हालत में मिली लाश तो महकमें में मच गई खलबली
- Four cricketers suspended: इन चार क्रिकेटरों पर लगा भ्रष्ट आचरण में शामिल होने का आरोप, क्रिकेट संघ ने किया निलंबित
- Ujjain Hotel Incident: युवक ने हिंदू युवती के साथ होटल में ठहरने के लिए अपनाया ऐसा तरीका, इस एक गलती ने खोल दी पोल, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Facebook



