एटा में दो बाइक की टक्‍कर में दो युवकों की मौत

एटा में दो बाइक की टक्‍कर में दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 03:50 PM IST

एटा, 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जलेसर-फिरोजाबाद मार्ग पर शुक्रवार तड़के दो बाइक की आमने-सामने टक्‍कर में दो युवकों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक की पहचान थाना सकरौली क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी शिवा (18) के रूप में हुई है। शिवा की बहन की शादी शनिवार को होने वाली है।

यह दुर्घटना सुबह करीब तीन बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि दूसरे मृतक की पहचान फिरोजाबाद जिले के नैनीगंज के मसरूलगंज निवासी अरबाज अली (22) के रूप में हुई है।

इस भीषण दुर्घटना में शिवा एवं अरबाज की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सकरौली थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जबकि दोनों घायलों राहुल एवं फैजान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं आनन्द नरेश अविनाश

अविनाश