खड़े पेड़ पर चढ़ गई अनियंत्रित पिकअप, सोशल मीडिया में वायरल हो रही Photo …देखें
यूपी के बहराइच (Bahraich News) जिले में हैरान कर देने वाली तस्वीर रविवार को सामने आई है। जहां उर्रा बाजार से मुर्गा उतारकर मैजिक वाहन मिहीपुरवा की ओर जा रही थी, Uncontrolled pickup climbed a standing tree, photo going viral on social media ...view
Uncontrolled pickup climbed a standing tree
बहराइच। Uncontrolled pickup climbed a standing tree: यूपी के बहराइच (Bahraich News) जिले में हैरान कर देने वाली तस्वीर रविवार को सामने आई है। जहां उर्रा बाजार से मुर्गा उतारकर मैजिक वाहन मिहीपुरवा की ओर जा रही थी, नैनिहा जंगल में आज सुबह चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे मैजिक वाहन पेड़ पर चढ़ गई। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है । इस घटना की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
ये भी पढ़ें: पुतिन की आखिरी वॉर्निंग.. यूक्रेन अब भी नहीं माना.. तो नामोनिशान मिटा देंगे
मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के उर्रा बाजार का है, जानकारी के मुताबिक, यहां पर मुर्गा उतारकर चालक वाहन लेकर मिहीपुरवा के लिए रवाना हुआ। नानपारा- लखीमपुर मार्ग पर नैनिहा जंगल के पास चालक नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित वाहन जंगल के पेड़ पर सीधा चढ़ गया। चालक किसी तरह नीचे उतरा। हादसे में चालक समेत दो लोग घायल हुए हैं। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी पहुंचाकर भर्ती कराया गया है। यहां पर एक घायल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वाहन दो देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: Raipur Accident News : तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज से नीचे गिरी, 1 युवक की मौत, 4 नाबालिगों की हालत गंभीर

Facebook



