UP Crime News: अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, तंत्र-मंत्र की आड़ दादा ने अपने ही पोते को उतारा मौत के घाट, फिर शव को किया ये हाल

UP Crime News: अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, तंत्र-मंत्र की आड़ दादा ने अपने ही पोते को उतारा मौत के घाट, फिर शव को किया ये हाल

UP Crime News: अंधविश्वास ने ली मासूम की जान, तंत्र-मंत्र की आड़ दादा ने अपने ही पोते को उतारा मौत के घाट, फिर शव को किया ये हाल

UP Crime News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: September 2, 2025 / 10:47 pm IST
Published Date: September 2, 2025 10:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रयागराज में 11वीं के छात्र पीयूष की नरबलि देकर हत्या
  • रिश्ते के दादा शरण सिंह ने तांत्रिक के बहकावे में आकर किया कत्ल
  • पुलिस ने 24 घंटे में केस सुलझाकर दोनों आरोपियों को दबोचा

प्रयागराज: UP Crime News उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां 11वीं क्लास के छात्र की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि नाबालिग की हत्या तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास की आड़ किया गया है। हैरानी की बात यह है कि कातिल कोई बाहरी नहीं, बल्कि रिश्ते का ही चचेरा दादा शरण सिंह निकला। घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है।

Read More: Mungeli Vacancy 2025: वन अधिकार प्रकोष्ठ गठन के लिए मुंगेली में निकली सरकारी भर्ती, देखें पूरी डिटेल और करें आवेदन 

UP Crime News मिली जानकारी के अनुसार, मामला प्रयागराज का है। दरअसल, 26 अगस्त की सुबह पीयूष रोज की तरह स्कूल के लिए निकला, लेकिन रास्ते से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, इसी बीच दोपहर में सूचना मिली कि इंडस्ट्रियल एरिया में बोरी से एक इंसानी धड़ बरामद हुआ है। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 200 कैमरे देखने के बाद शरण सिंह तक पहुंची। पूछताछ में उसने कत्ल की खौफनाक सच्चाई कबूल ली।

 ⁠

Read More: Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स शेयर रेस में सबसे आगे, 87% रिटर्न की संभावना, क्या आपने खरीदा? 

कत्ल की खौफनाक कहानी

शरण सिंह ने पूजा घर में पहले से नरबलि का सामान तैयार रखा था। उसने पीयूष को बहाने से बुलाया और पहले पीछे से वार किया, फिर तकिए से दम घोंट दिया। इसके बाद आरी से लाश के टुकड़े-टुकड़े किए और तांत्रिक विधियां करने लगा। अंगों को अलग-अलग जगह फेंका गया, जबकि घर में गुनाह छिपाने के लिए उसने 100 से ज्यादा अगरबत्तियां जला दीं। पुलिस ने आरोपी शरण सिंह और तांत्रिक मुन्ना दोनों गिरफ्तार को गिरफ्तार कर ली है।

24 घंटे में खुला हत्याकांड का राज

बताया जा रहा है कि उसके शव का सिर-हाथ-पांव रसूलपुर और अतारसुइया इलाके में फेंके गए, जबकि धड़ इंडस्ट्रियल एरिया में बोरी में बंद मिला। घर में गुनाह छुपाने के लिए शरण ने 100 से ज्यादा अगरबत्तियां जलाईं और इत्र छिड़के। लेकिन पुलिस ने जांच में तेजी दिखाई और सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे के भीतर ही शरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पीयूष का सिर और अंग बरामद किए गए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।