उत्तर प्रद‍ेश: अमेठी में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर मिला अज्ञात युवक का शव

उत्तर प्रद‍ेश: अमेठी में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर मिला अज्ञात युवक का शव

उत्तर प्रद‍ेश: अमेठी में लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर मिला अज्ञात युवक का शव
Modified Date: November 12, 2025 / 12:38 pm IST
Published Date: November 12, 2025 12:38 pm IST

अमेठी, 12 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि चहेती नगर बाईपास के पास मिले शव की सूचना स्थानीय निवासियों ने पुलिस को दी।

पुलिस के मुताबिक, जगदीशपुर थाने के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

 ⁠

थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 साल है।

उन्होंने बताया, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और सोशल मीडिया व अन्य स्रोतों के माध्यम से युवक की पहचान सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है।”

यादव ने बताया, प्रारंभिक जांच से ऐसा अंदेशा है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी।

भाषा सं जफर मनीषा जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में