केंद्रीय मंत्री बालियान को सपा के हरेन्द्र मलिक ने पराजित किया
केंद्रीय मंत्री बालियान को सपा के हरेन्द्र मलिक ने पराजित किया
लखनऊ, चार जून (भाषा) उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी हरेन्द्र सिंह मलिक से 24,672 मतों के अंतर से पराजित हो गये।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, मुजफ्फरनगर संसदीय सीट पर सपा उम्मीदवार हरेंद्र मलिक को 4,70,721 मत मिले जबकि बालियान को 4,46,049 मत मिले। इस सीट पर बसपा के दारा सिंह प्रजापति को 1,43,707 मत मिले।
जाट समुदाय से आने वाले बालियान 2014 और 2019 में इस सीट से जीते थे। हालांकि इस बार भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम समेत कई नेताओं ने चुनाव की शुरुआत में उनका विरोध किया था।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय लोकदल के भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने के बाद यह माना गया था कि बालियान को मजबूती मिलेगी लेकिन सोम सरीखे नेताओं के शुरुआती विरोध ने बालियान के लिए मुश्किल खड़ी कर दीं।
भाषा आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



