उप्र: 334 संरक्षित तोते बरामद, वन्यजीव तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

उप्र: 334 संरक्षित तोते बरामद, वन्यजीव तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

उप्र: 334 संरक्षित तोते बरामद, वन्यजीव तस्करी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
Modified Date: January 7, 2026 / 04:03 pm IST
Published Date: January 7, 2026 4:03 pm IST

वाराणसी, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कैंट रेलवे स्टेशन पर 334 संरक्षित तोते बरामद कर अंतरराज्यीय वन्यजीव तस्करी गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एसटीएफ द्वारा बुधवार को जारी एक बयान के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद जाहिद के रूप में हुई है और वह पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले का रहने वाला है।

बयान में बताया गया कि मंगलवार को शाम करीब सवा सात बजे वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच से जाहिद को गिरफ्तार किया गया।

 ⁠

एसटीएफ ने बताया कि ‘रोज-रिंग्ड’ और ‘अलेक्जेंड्रिन पैराकीट’ सहित प्रतिबंधित प्रजाति के 334 तोते, सात प्लास्टिक बैग और 3,700 रुपये नकद बरामद किए।

अधिकारियों के मुताबिक, एसटीएफ को पिछले कुछ दिनों से संरक्षित वन्य जीवों की अवैध तस्करी में शामिल गिरोहों की बढ़ती गतिविधियों के बारे में जानकारी मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि जाहिद ने पूछताछ के दौरान एसटीएफ को बताया कि वह अमृतसर-हावड़ा मेल से प्लास्टिक बैग में तोते लेकर बर्धमान जा रहा था।

भाषा जफर जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में