UP Board Result 2023: 55 की उम्र में BJP के पूर्व विधायक ने पास की 12वीं, 2nd डिवीजन आने से नहीं है खुश, रिचेक करवाएंगे कॉपी
UP Board Result 2023: 55 की उम्र में BJP के पूर्व विधायक ने पास की 12वीं! Former BJP MLA Rajesh Mishra passed 12th
नई दिल्ली। Former BJP MLA Rajesh Mishra passed 12th आज यानी मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ है। इस परीक्षा में 12वीं की परीक्षा में महोबा के शुभ छपरा ने टॉप किया। उन्होंने 500 में 489 नंबर लाकर पूरे प्रदेश में अपना नाम रोशन कर ली है। आपको बता दें कि इस परीक्षा में कुल 75.52 फीसदी छात्र पास हुए हैं। इस परीक्षा में खास बात ये है कि इसमें बीजेपी के पूर्व विधायक राजेश मिश्राा ने भी 12 की परीक्षा में पास हुए है।
Read More: Padhai Tihar: आज मनाया जा रहा पढ़ई तिहार, माताओं को दी जा रही बेसिक शिक्षा की जानकारी
Former BJP MLA Rajesh Mishra passed 12th बरेली के बिथरी चैनपुर से भाजपा के विधायक रहे राजेश मिश्रा ने 55 साल की उम्र में 12वीं पास की है। उन्होंने सेकंड डिवीजन में पास हुए है। 12वीं की परीक्षा में पास हुए पूर्व विधायक ने खुशियां में सबको मिठाई भी खिलाया।, लेकिन वो अपने रिजल्ट से खुश नजर नहीं आ रहे है। उन्होंने अपने दीए हुए परीक्षा की कॉपी की दोबारा जांच कराने की बात कही है।
तीन विषयों के नंबर से खुश नहीं हैं पप्पू भरतौल
राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने रिजल्ट देखने के बाद बताया कि वो तीन विषयों की कॉपी दोबारा जांच करावाएंगे। उन्होंने बताया कि दो विषयों के नंबर से वो संतुष्ट हैं, लेकिन तीन विषयों में मिले नंबर उनके हिसाब से कम हैं। उन्होंने कहा कि बरेली में अधिकारियों से मिलकर इसकी मांग करूंगा और तीन विषयों की कॉपी फिर से जांच कराउंगा।

Facebook



