गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने के चक्कर में खुद फंस गया युवक, CM योगी को दे दी धमकी, गिरफ्तार

man arrested for threatened to CM Yogi : कानपुर पुलिस का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को सही मायने में धमकी देना आरोपी का उद्देश्य नहीं था। कानपुर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।

  •  
  • Publish Date - April 25, 2023 / 05:07 PM IST,
    Updated On - April 25, 2023 / 05:08 PM IST

man arrested for threatened to CM Yogi : कानपुर, 25 अप्रैल 2023। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कानपुर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। कानपुर पुलिस ने बाबू पुरवा इलाके से आमीन नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 112 पर मैसेज कर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था।

कानपुर पुलिस के अनुसार युवक अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को किसी कारण से फंसाना चाहता था, जिसके लिए दो दिन पहले उसने उनका मोबाइल चोरी किया और फिर उसी मोबाइल फोन से धमकी भरा मैसेज भेज डाला। जांच के आधार पर जब कानपुर पुलिस ने मोबाइल फोन के मालिक को पूछताछ के लिए उठाया तो पता चला।

read more: Surajpur News: एक बार फिर सुर्खियों में आई सूरजपुर पुलिस, दो पक्षों ने पुलिसकर्मियों पर लगाए ऐसे गंभीर आरोप

रिश्ते से नाखुश थे पिता

man arrested for threatened to CM Yogi : मोबाइल के मालिक ने पुलिस को बताया कि 2 दिन पहले उसका फोन गायब हो गया था। जब कानपुर पुलिस ने गहनता से मामले की जांच की तो पता चला कि युवक आमीन अपनी गर्लफ्रेंड के पिता को पसंद नहीं करता था क्योंकि वह (पिता) उसके रिश्ते से नाखुश थे, इसके बाद आमीन ने गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाने की साजिश रची।

आमीन अपनी उम्र 18 साल बता रहा है, सभी दस्तावेज चेक कर उसकी असली उम्र का पता चलेगा। साथ ही साथ मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कर उसमें गंभीर धाराएं लगाई जा रही हैं। कानपुर पुलिस का यह भी कहना है कि यह धमकी सिर्फ और सिर्फ आपसी दुश्मनी साधने के लिए दी गई थी ताकि गर्लफ्रेंड के पिता को फंसाया जा सके और वह रास्ते से हट जाए।

read more: इन कर्मचारियों को मिलेगी ज्यादा पेंशन, EPFO ने जारी क‍िया सर्कुलर, जानें कैसे करें अप्लाई

कानपुर पुलिस का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ को सही मायने में धमकी देना आरोपी का उद्देश्य नहीं था। कानपुर पुलिस युवक को गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश करेगी, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।