ताश के पत्ते की तरह भर भराकर गिरी दीवार, मची चीख पुकार, मासूम की मौत
wall collapses : जिले में कई घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते नदीगांव थानाक्षेत्र में दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
wall collapses
जालौन। wall collapses : जिले में कई घंटे की मूसलाधार बारिश के चलते नदीगांव थानाक्षेत्र में दीवार गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। उप जिलाधिकारी के. कृष्ण कुमार ने बताया की नदीगांव थानाक्षेत्र के गांव लोहाई में मूसलाधार बारिश के कारण बृजेंद्र सिंह के कच्चे मकान की दीवार गिर गई, जिसमें उसका बेटा शुभ (7) एवं बेटी नव्या (11) दब गये।
यह भी पढ़ें : राजधानी लौटते ही सीएम भूपेश ने दिखाए सख्त तेवर, विपक्षी पार्टियों को ईडी और सीबीआई के माध्यम से डरा रही है भाजपा
स्थानीय लोग मलबा हटाकर दोनों घायल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल उरई के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में शुभ की मृत्यु हो गई जबकि नव्या का उपचार जारी है।

Facebook



