DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को फिर मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जल्द जारी हो सकता है आदेश

सरकारी कर्मचारियों को फिर मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, UP DA Hike Latest Update : Yogi Govt Will Issue Order to Dearness Allowance

DA Hike: सरकारी कर्मचारियों को फिर मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा महंगाई भत्ता, जल्द जारी हो सकता है आदेश
Modified Date: April 6, 2025 / 10:30 am IST
Published Date: April 6, 2025 10:30 am IST

लखनऊ। UP DA Hike Latest Update  उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में योगी सरकार दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। बताया जा रहा है कि अगली कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार इस पर फैसला ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि अप्रैल माह का वेतन जो मई में कर्मचारियों को मिलेगा उसके साथ बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिया जा सकता है।

Read More : Ram Navami 2025: राम नवमी पर पूरी होगी हर मनोकामनाएं, बस करें ये काम 

UP DA Hike Latest Update बता दें कि दो प्रतिशत वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा। अभी महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत है। राज्यकर्मियों को बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ता की दर में वृद्धि का फैसला लिए जाने पर इससे 16 लाख राज्य कर्मचारी लाभान्वित होंगे। लगभग 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत की दर भी दो प्रतिशत बढ़ेगी। बढ़े महंगाई भत्ता का लाभ कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा। पिछले महीनों का एरियर सरकार कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों के साथ ही राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से देगी।

 ⁠

Read More : Anant Ambani Pad yatra: भगवान का नाम लेकर शुरू की यात्रा, अनंत अंबानी की 170 KM पदयात्रा पूरी, मां नीता अंबानी और पत्नी राधिका के साथ पहुंचे मंदिर 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। इस बार उनके महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का उछाल आया था। एक जनवरी 2025 से उनका महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 हो गया है। हालांकि, 2 फीसदी का इजाफा पिछले 7 साल में सबसे कम है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।