उप्र: टैंकर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
उप्र: टैंकर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत
मैनपुरी, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले एक गांव के पास एक टैंकर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
कोतवाली थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान मैनपुरी निवासी रंजीत राठौर (36) और उनके बेटे ऋषभ (11) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि बुधवार को रंजीत अपने बेटे के साथ स्कूटी से अपने ससुराल गए थे और बृहस्पतिवार को घर लौटते समय आरामसराय गांव के पास उन्होंने स्कूटी रोकी और तभी पीछे से आ रहे एक टैंकर ने उनके वाहन को टक्कर मार दी।
अधिकारी ने बताया कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन लेकन मौके से फरार हुए टैंकर चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
भाषा सं जफर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



