उप्र सरकार ने वोकेशनल एजुकेशन में तमिल, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं को सम्मिलित किया: योगी
उप्र सरकार ने वोकेशनल एजुकेशन में तमिल, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं को सम्मिलित किया: योगी
वाराणसी, दो दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने ‘वोकेशनल एजुकेशन’ में तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, मराठी और बंगाली जैसी भाषाओं को सम्मिलित किया है।
उन्होंने कहा कि छात्र अपनी रुचि के अनुसार इनमें से किसी एक भाषा का चयन करेंगे और सरकार उसका पूरा व्यय वहन करेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में आयोजित ‘काशी तमिल संगमम’ को एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सुदृढ़ और जीवंत बनाने वाला कदम बताया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से अपने ‘वोकेशनल एजुकेशन’ में तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगू, मराठी और बंगाली जैसी भाषाओं को सम्मिलित किया है।”
उन्होंने कहा, “छात्र अपनी रुचि के अनुसार इनमें से किसी एक भाषा का चयन करेंगे और सरकार उसका पूरा व्यय वहन करेगी। तमिल भाषा इस संदर्भ में एक नया मंच प्रदान कर रहा है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वणक्कम काशी और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ सभी अतिथियों का तमिल भाषा में स्वागत किया।
उन्होंने कहा कि रामेश्वरम की पवित्र भूमि से पधारे सभी आगंतुकों का उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से अभिनंदन है।
योगी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में काशी तमिल संगमम् का यह चौथा संस्करण एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संकल्प को सुदृढ़ और जीवंत कर रहा है।”
भाषा जफर जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



