Rajya Sabha election : जयंत चौधरी ने दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

उप्र : जयंत चौधरी ने दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन

Rajya Sabha election : जयंत चौधरी ने दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: May 30, 2022 11:43 am IST

लखनऊ, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) प्रमुख जयंत चौधरी ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) और रालोद के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे चौधरी ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया।

नामांकन से पहले संवाददाताओं से बातचीत में चौधरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है जिसके लिए वह उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा ‘मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि जो भी विकास के मुद्दे हैं, राज्यसभा में सक्रियता से हम उन्हें उठाएं। कहीं भी अत्याचार होता है तो वह मुद्दा उठाया जाएगा। इसके अलावा जो हमारे साझा मुद्दे हैं उन्हें भी हम उठाएंगे।’

चौधरी ने कहा कि सपा के साथ उनका गठबंधन मजबूत है और आगे भी मजबूत रहेगा। रालोद समाजवादी पार्टी का सहयोगी दल है और उसने पिछला विधानसभा चुनाव, सपा के साथ गठबंधन करके लड़ा था। राज्य विधानसभा में सपा और उसके सहयोगी दलों और रालोद तथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी गठबंधन के कुल 125 विधायक हैं और वे राज्यसभा चुनाव में तीन उम्मीदवारों को आसानी से जिता सकते हैं।

 ⁠

सपा उम्मीदवार जावेद अली और पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कपिल सिब्बल पहले ही राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं।


लेखक के बारे में