उप्र: नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोपी युवक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
उप्र: नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोपी युवक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
कन्नौज (उप्र), 28 अक्टूबर (भाषा) कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करके उसे धर्म बदलने के लिए मजबूर करने के आरोपी एक युवक को मंगलवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया और उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि 26 अक्टूबर को तालग्राम थानाक्षेत्र के गांव ताहपुर की निवासी मंजू देवी पत्नी वेद प्रकाश ने अभियुक्त इमरान के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में मंजू ने आरोपी पर उसकी 12वीं में पढ़ रही नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने, उसे बुर्का पहनकर फोटो खिंचाने के लिए मजबूर करने, छेड़छाड़ करने और बात ना मानने पर उसे जान से मारने की धमकी देने जैसे आरोप लगाए थे।
इस शिकायत के आधार पर थाना तालग्राम में ताहपुर गांव के निवासी अभियुक्त इमरान (उम्र 18 वर्ष) पुत्र जाबिर खां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन करके शादी करने का दवाब बनाया और मना करने पर उसकी तस्वीर और वीडियो को वायरल करने की धमकी दी।
एसपी ने बताया कि आज मंगलवार सुबह ताहपुर स्थित एस्टेट कोल्ड स्टोरेज के पास पुलिस दल ने अभियुक्त इमरान की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की। पुलिस से स्वयं को घिरता हुआ देखकर अभियुक्त अवैध तमंचे से पुलिस दल पर गोली चलाने लगा। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में गोली चलायी जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।
एसपी विनोद कुमार ने बताया कि घायल अवस्था में आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि छात्रा तीन दिन पहले आरोपी इमरान के चंगुल से भाग निकली थी, लेकिन इमरान पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंच गया और पीड़िता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी।
भाषा सं जफर मनीषा संतोष
संतोष

Facebook



