उप्र में एक व्यक्ति के खिलाफ महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश का मामला दर्ज
उप्र में एक व्यक्ति के खिलाफ महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश का मामला दर्ज
मुजफ्फरनगर, नौ अगस्त (भाषा) जिले के एक गांव में एक व्यक्ति के खिलाफ 30 वर्षीय महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपी विशाल ने एक विवाहित महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। घटना के समय महिला छापर थाना क्षेत्र के ताजपुर कला गांव स्थित अपने माता-पिता के घर पर सो रही थी।
उन्होंने बताया कि परिवार की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, विशाल कथित तौर पर एक चाकू लेकर पीड़िता के कमरे में घुस गया और उसके साथ बलात्कर करने की कोशिश की। तभी महिला ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे आरोपी को वहां से भागना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर विशाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा

Facebook



