बांदा, 18 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में एक युवक ने चाकू से हमला कर अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
चित्रकूट जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चक्रपाणि त्रिपाठी ने रविवार को बताया कि कर्वी कोतवाली क्षेत्र के शिवरामपुर कस्बे में प्रदोष पटेल (33) नामक युवक ने शनिवार की रात बंद कमरे में चाकू से हमला कर अपनी पत्नी कुशबाला (30) की हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि हमले के दौरान कुशबाला के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके पड़ोसियों ने पहुंचकर पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
एएसपी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाया और कुशबाला को मृत अवस्था में पाया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद करने के साथ प्रदोष पटेल को गिरफ्तार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि पारिवारिक कलह की वजह से यह घटना हुई है। प्रदोष मूल रूप से सपहा गांव का रहने वाला है और पिछले कई साल से शिवरामपुर कस्बे में रहकर मोबाइल फोन मरम्मत और जन सेवा केंद्र के संचालन का काम करता है।
एएसपी के अनुसार घटना के समय दंपति का 10 साल का बेटा मौके पर था।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत