उप्र: नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत
उप्र: नदी में डूबने से मां-बेटी की मौत
गोंडा, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सोमवार को नदी पार करते समय डूबने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने यहां बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव की निवासी सुनीता देवी (40) अपनी दो बेटियों अंशु (आठ) और शुभी (10) के साथ पास के खेत में सिंचाई कर रहे अपने देवर को भोजन देने के लिए नदी पार कर रही थी।
पुलिस के मुताबिक, नदी गहरी नहीं होने के कारण सुनीता पैदल ही उसे पार कर रही थी और गोद में उसकी आठ साल की बेटी थी जबकि वह शुभी का हाथ पकड़े हुए थी।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान सुनीता का पैर फिसल गया, जिससे वह दोनों बच्चियों के साथ गहरे पानी में गिरने से डूब गयी।
पुलिस के मुताबिक, शोर सुनकर स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने सुनीता और अंशु को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शुभी का उपचार जारी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
तरबगंज के उपजिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उपचाराधीन बच्ची के समुचित इलाज का निर्देश दिया।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



