UP News : बार-बार मनाया… फिर भी इस चीज के लिए नहीं मान रही थी पत्नी, परेशान पति ने उठा लिया ये बड़ा कदम
बार-बार मनाया... फिर भी इस चीज के लिए नहीं मान रही थी पत्नी, UP News : Man commits suicide in Ballia after wife refuses to come from maternal home
Man commits suicide
बलियाः Man commits suicide उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पत्नी के मायके से न आने से व्यथित होकर फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
Man commits suicide पुलिस के अनुसार, मनियर थाना क्षेत्र के मनियर कस्बे के सरवार ककरघट्टी मोहल्ले में सोमवार की शाम आलोक रजक (28) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
मनियर थाना के प्रभारी रत्नेश दुबे ने मंगलवार को बताया कि आलोक रजक की पत्नी अपने मायके में है और वापस नहीं आ रही है। आलोक ने इसी से व्यथित होकर फांसी लगाई। दुबे ने कहा कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Facebook



