Dipti Sharma Cricketer: उत्तर प्रदेश पुलिस में DSP हैं क्रिकेटर दीप्ती शर्मा.. विश्वकप का खिताब जीतने पर राज्य की पुलिस ने दी बधाई
दीप्ति ने रविवार रात खेले गए फाइनल में पहले 58 रन की शानदार पारी खेली और बाद में 39 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।
Dipti Sharma Indian Cricketer || Image- Social Media File
- दीप्ति बनीं भारत की हीरो
- डीजीपी ने की दीप्ति की तारीफ
- फाइनल में 58 रन और 5 विकेट
Dipti Sharma Indian Cricketer: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कृष्णा ने नवी मुंबई में आयोजित आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारत की जीत में ‘अनुकरणीय और ऐतिहासिक प्रदर्शन’ के लिए पुलिस उपाधीक्षक और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की सोमवार को सराहना की।
खेल कोटे से नियुक्त हुई थी DSP
अधिकारियों के अनुसार, आगरा के रहने वाली उत्तर प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को इस साल जनवरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की “कुशल खिलाड़ी योजना” के अंतर्गत खेल कोटे के तहत पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पद पर नियुक्त किया गया था। शर्मा ने दो नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में दक्षिण अफ़्रीका पर भारत की 52 रन की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
DGP ने ‘एक्स’ पर किया पोस्ट
Dipti Sharma Indian Cricketer: एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, डीजीपी राजीव कृष्ण ने शर्मा की इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश पुलिस, राज्य सरकार और राष्ट्र के लिए अत्यंत गर्व की बात बताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं तथा उनके खेल कौशल, अनुशासन और प्रदर्शन को ‘अनगिनत महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत’ बताया। डीजीपी कृष्णा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘उप्र पुलिस का गौरव विश्व मंच पर चमक रहा है।’
UP Police pride shines on the world stage-
With a stellar all-round performance of 215 runs and 22 wickets in the international cricket tournament, she not only became the Player of the Tournament but also brought immense pride to the nation, Uttar Pradesh, and UPPolice on the… pic.twitter.com/Lue2Oi7Puw
— DGP UP (@dgpup) November 3, 2025
फ़ाइनल में खेली थे यादगार पारी
Dipti Sharma Indian Cricketer: दीप्ति ने रविवार रात खेले गए फाइनल में पहले 58 रन की शानदार पारी खेली और बाद में 39 रन देकर पांच विकेट लिए। उन्हें टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया।

Facebook



