UP Police Constable Bharti 2024 : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, डमी कैंडिडेट्स की अपनाई गई ये तरकीब
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू, केंद्रों पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, UP Police recruitment exam begins, tight security arrangements at the centers
UP Police Constable Bharti 2024
लखनऊः UP Police Constable Bharti 2024 : 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को 67 जिलों के 1174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पांच दिनों तक 10 शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद ली जा रही है। कैंडिडेट्स के फोटो को AI से क्रॉस चेक किए गए। यही नहीं पुराने फोटो को आधार के फोटो से मिलाया जा रहा है ताकि कोई ये ना कहे कि आधार पर छपी तस्वीर पुरानी है। ब्लूटूथ डिवाइज पकड़ने के लिए भी अलग से चेकिंग हो रही है।
परीक्षा के लिए मजिस्ट्रेट और नोडल अधिकारी नियुक्त
UP Police Constable Bharti 2024 परीक्षा (UP Police) के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तरीय अधिकारियों को इसके लिए नियुक्त किए गया है। परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को सुबह नौ बजे तक केंद्रों पर पहुंचने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। पाली समाप्त होने के एक घंटे के अंदर उत्तर पुस्तिका जमा करानी होंगी। इसके बाद ही दूसरी पाली के लिए प्रश्न पत्र दिए जाएंगे। पुरुष अभ्यर्थी को मूल मंडल से दूसरे मंडल में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। वहीं महिला अभ्यर्थी को मूल जनपद से मंडल के दूसरे जनपद में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र में कोई भी सामान नहीं ले जा सकेंगे।
परिजनों को एग्जाम सेंटर के 200 मीटर दूर रहने का निर्देश
जनपद गौतमबुद्ध नगर में 18 केंद्रो पर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा होनी है। ऐसे में नोएडा के सेक्टर 12 राजकीय इंटर कालेज में अभ्यर्थी पहुंचे। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस बीच परीक्षार्थियों के परिजनों को एग्जाम सेंटर के 200 मीटर तक नहीं रुकने के लिए कहा गया है। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक होगी। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh | After a thorough checking by police, aspirants are allowed to enter the examination centre in Varanasi to appear for the Uttar Pradesh Police Constable Recruitment Exam 2024 pic.twitter.com/iVTti0cvKO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 23, 2024

Facebook



