उप्र : अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया निजी अस्पताल
उप्र : अनियमितताएं पाए जाने पर सील किया गया निजी अस्पताल
बलिया (उप्र), छह अक्टूबर (भाषा) बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र में संचालित एक निजी अस्पताल को कथित रूप से एक प्रसूता की मौत के बाद सील कर दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव वर्मन ने सोमवार को बताया कि सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे में संचालित एक निजी अस्पताल को रविवार को सील कर दिया गया।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि अस्पताल की जांच की गई जिसमें कई तरह की अनियमितता पायी गयी है। उसके बाद उसे सील कर उसके संचालक को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया और एक सप्ताह में अस्पताल के संचालन के सम्बन्ध में अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में पिछले बुधवार को पूजा नामक एक प्रसूता की मौत हो गई थी। इस मामले में गत एक अक्टूबर को अमृतपाली गांव के विजय चौरसिया की तहरीर पर महिला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि राय के विरुद्ध लापरवाही के कारण गैर इरादतन मौत के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी प्रवीन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विजय चौरसिया ने अपनी गर्भवती पत्नी पूजा को प्रसव के लिए बुधवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। चौरसिया का आरोप है कि महिला चिकित्सक डॉक्टर रश्मि राय की लापरवाही के कारण उसकी पत्नी की मौत हुई है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा

Facebook



